रेल मार्ग

कुडाळ रेल स्टेशन झाराप रेल स्टेशन सावंतवाडी रेल स्टेशन
१५ कि.मी. ८ कि.मी. २३ कि.मी.
०२३६२ – २२२६०४ ०२३६२ – २३२३२३ ०२३६३ – २५८३१५
कुडाळ से दत्त मंदिर आने के लिए तीन आसनी ऑटो रिक्षा अथवा छह आसनी (सिक्स सिटर्स) रिक्षा से आ सकते हैं । एस.टी. बस से आने वाले, श्री दत्त मंदिर बस स्टॉप पर उतरें यहाँ से दत्त मंदिर आधा कि.मी. दूरी पर हैं। झाराप रेल स्टेशन से श्री दत्तमंदिर ८ कि.मी. दूर है झाराप स्टेशन से झाराप स्टॉप (मुंबई गोवा महामार्ग) आधा कि.मी दूर है, यहाँ से रिक्षा अथवा बस से माणगांव आ सकते हैं सावंतवाडी रेल स्टेशन से सावंतवाडी बस स्टेशन पर (८कि.मी) आएँ। बस स्टेशन से छह आसनी रिक्षा, तीन आसनी रिक्षा अथवा बस से माणगांव आ सकते हैं

बस मार्ग

कुडाळ बस स्टेशन सावंतवाडी बस स्टेशन कणकवली बस स्टेशन
१४ कि.मी. १३ कि.मी. ५० कि.मी.
०२३६२ – २२२४२२ ०२३६३ – २७२०११ ०२३६७ – २२२२३९
कणकवली तथा कुडाळ से आते वक्त झाराप से होकर आना पडेगा |सावंतवाडी से आने पर आकेरी से माणगांव की ओर आ सकते हैं|बस स्थानको से दत्तमंदिर माणगांव की दूरी ऊपर निर्दिष्ट है | तीन आसनी, छह आसनी रिक्षा द् वारा अथवा बस से माणगांव आ सकते हैं.

हवाई मार्ग

दाभोली विमानतळ (फोन : ०८३२ – २५४०८०६, इमेल : apdgoa@aai.aero) : वास्को (दाभोली)गोवा के हवाई अड्डे पर उतरकर सावंतवाडी आएँ| हवाईअड्डे से सावंतवाडी बस स्टेशन की दूरी ७७ कि.मी.है| सावंतवाडी से तीन आसनी रिक्षा, छह आसनी अथवा बस से माणगांव १३कि.मी. दूर है|